तकनीक की दुनिया

हैरतअंगेज तकनीक 

आईफोन एक्स का लॉक खोलने के लिए बस उसकी तरफ घूर के देखना होता है. आखिर दूसरे फोन से एप्पल की यह तकनीक कितनी अलग है और कैसे काम करती है?

एप्पल के नये फोन में आ रही इस नई तकनीक को कंपनी ने फेसआईडी नाम दिया है. नये फोन में यह फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह ले रहा है. अब उंगलियों से छूने की बजाय नजर भर देख लेने से ही फोन का लॉक खुल जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

कोरेगाव भिमाची लढाई

Computer ya laptop me WhatsApp Kaise Chalaye

“हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है !