हसी तो फसी

इंसान कितना भी व्यथ क्यू न हो !
फिर भी बाजु से जाती हुई खूबसूरत
लड़की को देखने के लिए वो टाइम
निकाल  ही लेता है !

इसे कहते है इंसानीयत

पिता ने अपने बेटे को जीन्स का बटन टांकते हुए देखा और बोले: बेटा, हमने तुम्हारी शादी करवाई, बहू घर लाए फिर भी तुम अपने बटन खुद टांक रहे हो?
बेटा: पिता जी आप गलत सोच रहे हैं, ये जीन्स उसकी ही है.
हसी तो फसी 
सुबह सुबह पत्नी ने कहा: सुनो, मेरे लिए नाश्ता बना दो. पति उठा और बाहर जाने लगा.......
पत्नी: अरे, कहां चल दिये?
पति: अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक लेना है.
पति वकील के घर गया और वापस आते ही नाश्ता बनाने लगा.
पत्नी: अरे, क्या कर रहे हो?
पति: वकील बर्तन मांज रहा है.

हसी तो फसी 

पापा नाश्ता कर रहे थे और फोन बजा.
पापा: अरे मेरे ऑफिस से फोन होगा, कह देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी: हां, पापा घर पर ही हैं.
पापा: मैने तो कहा था कि मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी: पर फोन मेरे लिए था पापा.

Comments

Popular posts from this blog

कोरेगाव भिमाची लढाई

Computer ya laptop me WhatsApp Kaise Chalaye

“हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है !