हसी तो फसी
इंसान कितना भी व्यथ क्यू न हो !
फिर भी बाजु से जाती हुई खूबसूरत
लड़की को देखने के लिए वो टाइम
निकाल ही लेता है !
इसे कहते है इंसानीयत
हसी तो फसी
फिर भी बाजु से जाती हुई खूबसूरत
लड़की को देखने के लिए वो टाइम
निकाल ही लेता है !
इसे कहते है इंसानीयत
पिता ने अपने बेटे को जीन्स का बटन टांकते हुए देखा और बोले: बेटा, हमने तुम्हारी शादी करवाई, बहू घर लाए फिर भी तुम अपने बटन खुद टांक रहे हो?
बेटा: पिता जी आप गलत सोच रहे हैं, ये जीन्स उसकी ही है.
हसी तो फसी
सुबह सुबह पत्नी ने कहा: सुनो, मेरे लिए नाश्ता बना दो. पति उठा और बाहर जाने लगा.......
पत्नी: अरे, कहां चल दिये?
पति: अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक लेना है.
पति वकील के घर गया और वापस आते ही नाश्ता बनाने लगा.
पत्नी: अरे, क्या कर रहे हो?
पति: वकील बर्तन मांज रहा है.
पापा नाश्ता कर रहे थे और फोन बजा.
पापा: अरे मेरे ऑफिस से फोन होगा, कह देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी: हां, पापा घर पर ही हैं.
पापा: मैने तो कहा था कि मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी: पर फोन मेरे लिए था पापा.
Comments
Post a Comment