इंटरनेट का सही इस्तेमाल
दोस्तों इंटरनेट एक मानवनिर्मित अविष्कार है । ये किसी चमत्कार से कम नहीं है , आज इंटरनेट हमारे बिजनेस या लेन देन का एक बड़ा साधन है, सोशल साईट और मनोरंजन के लिए हम इसका उपयोग करते है। इस तरह हमने इंटरनेट को अपने जीवन में जगह दी है।
इंटनेट के फायदे और नुकसान
क्या आप जानते है, इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है।
पर ये निर्भर करता है की हम इसको किस रूप में अपनाते है ,इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी चीज की जानकारी मिनिटोमे पा सकते है। हम किसी दूर रहे व्यक्तिसे बात कर सकते है ,हम इसका उपयोग मनोरंजन के लिए करते है जैसे की मूवीज या गेम या सॉन्ग या कोई सोशल साइट या इसके आलावा बैंकिंग या बुकिंग ,शॉपिंग या ऑनलाइन एजुकेशन की कोई कोर्स हम इसका इस्तेमाल बहोत से तरीकोंसे करते है।
लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की, हमें इसकी आदत सी हो जाती है। और इस वजह से हम हमारा बहुत सा समय व्यर्थ ही बर्बाद करते है।
और कुछ लोग इसे पोर्न वीडियोस देखने के लिए भी इस्तेमाल करते है, जिसे बच्चो पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
आप इसका इस्तेमाल करे लेकिन उसकी एक मर्यादा और वजह होनी चाहिए।
हम सोशल साइट के जरिये चैटिंग कर लेते है, लेकिन इस वजह से हमरा सामिजिक तोर पर मिलना कमहो जाता है।
में ये नहीं कहता की आप सोशल साईट का इस्तेमाल न करे लेकिन आप इसे एक मर्यादा में रखे ना की इस चक्कर में आप अपना बहुमूल्य समय व्यर्थ ही बर्बाद करे।
इंटनेट के फायदे और नुकसान
क्या आप जानते है, इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है।
पर ये निर्भर करता है की हम इसको किस रूप में अपनाते है ,इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी चीज की जानकारी मिनिटोमे पा सकते है। हम किसी दूर रहे व्यक्तिसे बात कर सकते है ,हम इसका उपयोग मनोरंजन के लिए करते है जैसे की मूवीज या गेम या सॉन्ग या कोई सोशल साइट या इसके आलावा बैंकिंग या बुकिंग ,शॉपिंग या ऑनलाइन एजुकेशन की कोई कोर्स हम इसका इस्तेमाल बहोत से तरीकोंसे करते है।
लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की, हमें इसकी आदत सी हो जाती है। और इस वजह से हम हमारा बहुत सा समय व्यर्थ ही बर्बाद करते है।
और कुछ लोग इसे पोर्न वीडियोस देखने के लिए भी इस्तेमाल करते है, जिसे बच्चो पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
आप इसका इस्तेमाल करे लेकिन उसकी एक मर्यादा और वजह होनी चाहिए।
हम सोशल साइट के जरिये चैटिंग कर लेते है, लेकिन इस वजह से हमरा सामिजिक तोर पर मिलना कमहो जाता है।
में ये नहीं कहता की आप सोशल साईट का इस्तेमाल न करे लेकिन आप इसे एक मर्यादा में रखे ना की इस चक्कर में आप अपना बहुमूल्य समय व्यर्थ ही बर्बाद करे।
Comments
Post a Comment