बाबा राम रहीम

लोग जिस बाबा का गुनगान दिन रात किया करते थे, आज उनके साए से डरने लगे हैं.
ऐसे कुछ बाबाओ ने हमारे धर्म का अपमान किया जिसे हमने गुरु का दर्जा दिया वो तो 
भरोसे के लायक भी नहीं निकले।
मुझे तो शर्म आती जब कुछ ऐसा हो जाता है, कब तक हम ऐसे ढोंगी बाबा की पूजा करते रहेंगे, आज हमें हमारे धर्म को बचाना है।
हमारे समाज को सही राह दिखाने की जरुरत है, तो हमारा ये कर्तव्य है। की ऐसे लोगो से हमारे धर्म को बचाये रखे।
चलो इसे तो आपने कर्मो का फल मिल गया। लेकिन क्या हमारे धर्म के लिए हमारा कोई कर्तव्य नहीं है। क्या हम अब दूसरे बाबा को धर्म के नाम पर जनता को लूटने देंगे, नहीं आज के बाद नहीं। 

आज हिंदू धर्म को खतरा दूसरे धर्म के अनुयायिओं से नही बल्कि उन बाबावो से है जो धर्म के नामपर लोगों को प्रभावित व खुश कर उनसे अनैतिक लाभ लेने के लिए धर्म का उपयोग करते हैं ।
आज तक हमारे सामने ऐसे ढोंगी बाबाओ के बहोतसे उदाहरण सामने आये है। 

इसलिए आपका कर्तव्य बनता है, की अपने धर्म के प्रति राम रहीम, आसाराम, रामपाल, ऐसे बाबाओ से हमारे समाज और धर्म को बचाकर रखे ये हमारी जिम्मेदारी है। 
हमें इन साधुओ की नहीं आपने देवताओ की पूजा करनी चाहिए । समाज में धर्म के नामपर अधर्म फैला रहे इनसे बचकर रहना होगा और दुसरो को भी बचाकर रखना होगा। हम गुरु को गुरु का स्थान जरूर दे लेकिन गुरु को ही परमात्मा मत बनाये। जब तक हमें श्रद्धा का सही ज्ञान न हो तो ऐसे धर्म गुरु तो पैदा होंगे ही।

Comments

Popular posts from this blog

कोरेगाव भिमाची लढाई

हसी तो फसी

पत्नी: – शादी के बाद तुम मुझसे प्यार नही करते अब। पति: एग्जाम क्लियर होने के बाद कौन पढ़ता है यार…???