समाधान



आज समाज में काफी असंतोष है , नैतिक मूल्यों की कोई कदर नहीं रही । हमारे नेता भ्रष्ट  हो चुके हैं , शासक  जनता की भलाई  करने  के बजाये जनता के धन को लूट रहे हैं । मंहगाई  बहुत बढ़ गयी है और निर्वाह करना मुश्किल हो गया है ।

ऐसे समय में व्यक्ति को क्या करना चाहिए , ताकि  वह इन समस्याओं से छुटकारा  सके !

समाधान एक ही उपाय है !
यदि आप यम नियमो   का  पालन करते हैं , तो व्यक्तिगत समस्याओ   का  समाधान स्वयं ही मिल  जाएगा  ।
सही निर्णय  न ले पाना या देरी से लेना ,रिश्तेदारों से न बनना, गृह  में झगडे व  क्लेश , व्यक्तियत समस्याएं
 स्वयं ही समाप्त हो जाती हैं |



Comments

Popular posts from this blog

कोरेगाव भिमाची लढाई

हसी तो फसी

पत्नी: – शादी के बाद तुम मुझसे प्यार नही करते अब। पति: एग्जाम क्लियर होने के बाद कौन पढ़ता है यार…???