अहंकार की विशेषता गर्व

 अहंकार की विशेषता गर्व
‘घमंड’ और ‘पेट’ जब ये दोनों बढ़तें हैं…तब ‘इन्सान’ चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता.. जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूंद हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार ‘मनुष्य’ का ‘अहंकार’ भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है!

पूर्ण निष्ठा आपके अन्दर असीम जोश, उत्साह, भरोसा और चुनौती लाती है और फिर अहंकार के लिए कोई स्थान नहीं रहता| एक नेता, बुद्धिमान व्यक्ति, व्यापारी या सेवक के लिए अहंकार एक रूकावट है| लेकिन एक योद्धा या प्रतियोगी के लिए अहंकार बहुत आवश्यक है|
वह अहंकार ही है, जिसके कारण हम किसी कार्य के लिए खुद को त्याग कर देते हैं| अहंकार आपको शक्ति और हिम्मत देता है| यह आपके अन्दर वीरता पैदा करता है जिससे आप चुनौतियों का सामना धीरज और दृढ़ता से कर पायें| एक दृढ़ अहंकार डिप्रेशन को खत्म कर देता है| अक्सर हम सोचते हैं कि अहंकार स्वार्थी होता है, लेकिन वह अहंकार ही है जो रचनात्मकता और उदारता के लिए प्रेरित करता है|



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोरेगाव भिमाची लढाई

Computer ya laptop me WhatsApp Kaise Chalaye

“हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है !